logo

सिकंदराराव में हर्षोल्लास से निकाली गई शिव शक्ति जागरण यात्रा, हजारों भक्तो का उमड़ा जनसैलाब

हाथरस/सिकंदराराव। नगर में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्तों द्वारा बडे ही धूमधाम और हर्षोल्लास से शिव शक्ति जागरण यात्रा निकाली गई। हर बार की तरह इस बार भी जीएस हिन्दू इंटर कालेज से शिव शक्ति जागरण यात्रा का शुभारम्भ हुआ। और नगर भ्रमण करते हुए वापस जीएस हिन्दू इंटर कालेज पर जाकर यात्रा का समापन हुआ। मेले में कई आकर्षक और मनमोहक झांकियां सजाई गई जिनमें महादेव, हनुमान और मां काली की झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी रहीं। जागरण यात्रा में ढोल नगाड़े व डीजे की धुन पर बम बम भोले व हर हर महादेव के जयकारों से नगर झूम रहा था और सैकड़ों युवा शिब भक्त भरपूर जोश और उत्साह के साथ डीजे पर जमकर नाचकूद कर रहे थे। जागरण यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शिव शक्ति जागरण यात्रा पर नगर के लोग पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत कर रहे थे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी सक्रीयता के साथ नजर रखे हुए था। नगर का हृदय कहे जाने वाले मोहल्ला बगिया बारहसेनी में पिछले वर्ष मेले के न पहुंचने पर यहां के लोग काफी निराश हुए थे, पर जब इस बार धूमधाम और आकर्षक व मनमोहक झांकियों के साथ मेला बगिया बारहसैनी पहुंचा तो लोगों के चहरे खुशी से खिल गए।

0
0 views