चोरों ने एटीएम तोड़कर रकम उड़ाई, मशीन को तालाब में फेंका
सीपत (बिलासपुर)। बिलासपुर के पास सीपत थाना क्षेत्र के नवाडीह चौक सीपत में ही एक एटीएम तोड़कर उसके भीतर रखी रकम पार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । घटना रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।
इंडिया वन कंपनी के द्वारा लगाए गए इस एटीएम के भीतर कितनी रकम रखी थी, इस बात की जानकारी ली जा रही है। चोरों ने चोरी करने के बाद एटीएम को पास के तालाब में ही डुबो दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस दल-बल के साथ मौके में पहुँच गयी थी ।
पुलिस मामले की तफ्तीश तथा एटीएम तोड़कर रकम ले जाने वाले चोरों की तलाश में तेजी से जुट गई है।