सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। श्री नैना देवी तहसील क्षेत्र में बीती रात एक 28 वर्षीय नौजवान की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की खबर मिली है।
मृतक नौजवान के पीछे उसकी पत्नी माँ बाप और दो छोटे छोटे बच्चे हैं। बच्चों में 4 वर्ष का लड़का और दो वर्ष की लड़की है। उक्त नौजवान ट्रक ड्राइवर था। वह हर बार की तरह कल रात घर को वापस आ रहा था कि अचानक से उसके साथ यह हादसा हो गया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।