राँची-खूँटी अब १०मीनट मे ।
*राँची ।* शहरवासियों की वर्षों पुरानी खूँटी बाईपास सड़क की मांग पूरी होगी। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर खूंटीवासियों को 10 मार्च को तीन सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी राँची -खूँटी फोर लेन बाईपास रोड, राँची -खूँटी रोड का चौड़ीकरण एवं खूँटी - कर्रा बेड़ो टू लेन सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।