निःशुल्क जांच शिविर लगाकर किया दवा वितरण
समस्तीपुर। उजियारपुर विधानसभा के भाजपा दलसिंह सराय नगर मंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरू किए गए सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा मौजूद रहे। इनके अलावा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. उदयशंकर झा, डॉ. सुनील कुमार, विधानसभा संयोजक राजीव कुमार चौधरी, जिला मंत्री रमाकांत राय, मंडल अध्यक्ष राजेश पासवान, शम्भू शाह, ओमप्रकाश बिट्टू, जगदेव राम, गौरीशंकर, मनीष कुमार, नवल बाबू, अजय पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।