logo

ਮੋਬਾਈਲ ਫ਼ੋਨ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਦੇ ਸਮੇਂ 3 ਸਾਲ ਦੇ ਬੱਚੇ ਦੇ ਹੱਥ ਵਿੱਚ ਫ਼ੋਨ ਬਲਾਸਟ ਹੋ ਗਿਆ। ਬੱਚੇ ਦੀ ਹਾਲਤ ਗੰਭੀਰ

3 वर्षीय बच्ची के हाथ में खेलते समय फटा मोबाइल, जख्मी -धमाके के बाद क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन
मोबाइल फोन बच्चों के लिए कितना घातक साबित हो सकता है, इसकी उदहारण गांव हरदोबथवाला में शुक्रवार को सामने आई। यहां पर मोबाइल फोन के साथ खेल रही तीन वर्षीय बच्ची अचानक मोबाइल फटने से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।मनजीत सिंह निवासी हरदोबथवाला ने बताया कि उनकी तीन वर्षीय बच्ची दिव्या घर के आंगन में मोबाइल फोन पर वीडियो देख रही थी। इस दौरान अचानक मोबाइल फोन में धमाका हो गया। इसके चलते बच्ची की जांघें झुलस गईं। धमाके के कारण चारपाई पर बिछाई गई चादर भी थोड़ी जल गई। उन्होंने तुरंत बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां पर उसका इलाज चल रहा है। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डा. राजन ने बताया कि बच्ची की जांघें करीब 15 फीसदी झुलस गई हैं। उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने परिजनों को अपील की है कि वे बच्चों को मोबाइल फोन न थमाएं ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि परिजनों को बच्चों को खेलने के लिए मोबाइल फोन नहीं देने चाहिएं क्योंकि कई बार बड़ा हादसा भी हो सकता ह।।

0
1792 views