logo

शिवरात्रि क्यों मनाते हैं

*महाशिवरात्रि को नहीं हुआ शिव-पार्वती विवाह*
कम ही लोग जानते हैं कि शिव-पार्वती का विवाह फाल्गुन (फरवरी-मार्च) मास में नहीं, बल्कि मार्गशीर्ष माह (नवंबर-दिसंबर) में हुआ था। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव पहली बार लिंग रूप में प्रकट हुए थे। शिवलिंग में शिव और पार्वती दोनों समाहित हैं, दोनों ही एक साथ पहली बार इस स्वरूप में प्रकट हुए थे, इसी से शिवरात्रि को शिव-पार्वती विवाह की तिथि के रूप में मनाया जाता है।

0
0 views