
शिव परिवार की मूर्ति स्थापना में कादियान ने जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद
गन्नौर। गांव अटायल में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में खंडित मूर्तियों की जगह शुक्रवार को शिव परिवार की नई मूर्तियां स्थापित की गई। इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा निकाली। गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा का मंदिर में समापन हुआ। यात्रा के समापन के बाद विधि विधान के साथ मूर्तियों की मंदिर में स्थापना की गई। मूर्ति स्थापन पर शांति पाठ कर विशाल भंडारा लगाया। कार्यक्रम में मन्नत गु्रप आफ होटल्स के एमडी वीरेंद्र कादियान मुख्यातिथि रहे। उन्होंने मंदिर में स्थापित शिव परिवार का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं गढ़ी झंझारा के शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर श्री शिव धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा हवन यज्ञ कर भंडारा का लगाया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि मन्नत गु्रप आफ होटल्स के एमडी वीरेंद्र कादियान ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अटायल सरपंच सतबीर, भीम चांदना, ईश्वर, सत्यवान प्रजापत, देवेंद्र मास्टर, राज, रामचंद्र जोगी, रिंकू, संदीप सैन, मोनू, संदीप, रमेश प्रधान, बलवान, अनिल जागड़ा, विकास, अर्जुन प्रधान व सुंदर प्रजापत आदि मौजूद रहे।