logo

एकदिवसीय क्रिकेट मे चमका हिंगनघाट का खिलाडी

हिंगणघाट : विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित विजय तेलंग ट्रॉफी एक दिवसीय टूर्नामेंट सम्पूर्ण विदर्भ मे खेला जा रहा हैँ

उसी तरह हिंगनघाट के बसंत विहार ग्रांउड पर भी वर्धा, भंडारा, गडचिरोली के बिच एकदिवसीय मुकाबले खेले गए है


विजय तेलंग ट्रॉफी में विदर्भ के कुल 11 के जिल्हे की टीमे शामिल है जो विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयन प्रक्रिया से बनाई जाती है ।


यह टूर्नामेंट विदर्भ के स्वर्गीय महान रणजी खिलाड़ी विजय तेलंग जी के याद में लिया जाता है यह टूर्नामेंट सम्पूर्ण विदर्भ जिल्हा क्रिकेट ग्राउंड पे खेला जाता है
यह टूर्नामेंट पिछले 7 सालों से लिया जा रहा है इस टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते है उनका चयन रणजी ट्रायल के लिए किया जाता हैँ,

पिछले दो मुकाबलो मे वर्धा जिल्हा टीम के आकाश कोम्बे ने दो मैच मे दो शतक जडे वही कुमेल अजानी ने भी एक शतक जड़कर मुकाबला जितने मे अहम् भूमिका निभाई

आकाश कोम्बे की कप्तानी मे वर्धा ने भंडारा और गडचिरोली जैसी शशक्त टीमों को एकतरफा जीत कर क़ामयाबी हासिल की हैँ


आकाश के उम्दा प्रदर्शन को लेकर से हमारे प्रतिनिधि ने बात की,.. क्या कहा आकश कोम्बे ने

16
849 views