logo

डीएस कॉलेज ने जीती हॉकी प्रतियोगिता

अलीगढ़। महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर्स स्टेडियम में हुई ज़िला स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता डीएस कॉलेज ने जीत ली।

फाइनल मुक़ाबला डीएस कॉलेज और चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज के बीच खेला गया । डीएस कॉलेज ने चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज 4-2 से हराया ।

निर्णायक ज़िला हॉकी संघ के सचिव हर्ष कुमार रहे । इस अवसर पर ज़िला क्रीडा अधिकारी राम मिलन, हर्ष कुमार, मीनाक्षी गौड़ आदि मौजूद रही।

4
2674 views