logo

10 वर्ष पहले बने आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना जरूरी अन्यथा आपका आधार भी हो सकता है सस्पेंड

चित्तौड़गढ़, 09 मार्च । भारत संचार निगम लिमिटेड विभाग चित्तौड़गढ़ के ओसीएससी नोडल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बना हो और जिनकी ओर से अभी तक एक बार भी आधार अपडेट नहीं कराया है, उन सभी नागरिकों को अब अपने आधार में दस्तावेज अपडेट करवाना होगा। जिसके लिए बीएसएनएल विभाग की तरफ से 11 फ़रवरी से 15 मई 2024 तक विशेष अभियान के तहत ज़िले में कैम्पो का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु आमजन को अपने नजदीकी बीएसएनएल कार्यालय के आधार केंद्र पर जाकर या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण नई दिल्ली की ऑफिसियल वेब साईड से दस्तावेज अपडेट करवाना होगा।

आधार नंबर का उपयोग योजनाओं एवं सेवाओं में सत्यापन के लिए किया जा रहा है। राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार धारकों को अपने नवीनतम व्यक्तिगत विवरण से आधार डेटा को अपडेट रखना अपेक्षित है। ताकि आधार नंबर धारकों को प्रमाणीकरण, सत्यापन में असुविधा ना हों। आमजन अपने नजदीकी बीएसएनएल के आधार सेवा केंद्र पर आधार अपडेशन का कार्य करा सकते है।

*इस हेतु आवश्यक सूचनाः- आधार नामांकन केंद्र पर निम्न दस्तावेज मूल ही लेकर जाएं।*

*नोट :* 10 वर्ष पूर्व बने आधार कार्ड में एक बार भी कोई अद्यतन नहीं करवाया गया है तो शीघ्र यह कार्य पूर्ण करवा ले अन्यथा आपको आधार से जुड़ी सेवाऐं अथवा लाभ नहीं मिल पायेगा।

*पहचान हेतु फोटोयुक्त आवश्यक दस्तावेज :* ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी/इ-वोटर आईडी, विशेष योग्यजन कार्ड, जन आधार, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, (उपरोक्त में से कोई भी एक)

*पता के लिए आवश्यक दस्तावेज :* पासपोर्ट, वोटर आईडी/ इ-वोटर आईडी, विशेष योग्यजन कार्ड, जन आधार, राशन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, बिजली/नल/फोन बिल, (3 माह से अधिक पुराना नहीं हों)

*आधार केंद्र पर आधार में दस्तावेज अपडेट कराने पर इसका अनुमोदित शुल्क 50 रुपए होगा तथा उपभोक्ता स्वय घर बैठे ऑनलाइन 14 मार्च तक नि:शुल्क भी अपडेट कर सकते है व शेष सभी सेवाओ के निर्धारित शुल्क पूर्व की भाँति रहेंगे*

वही बीएसएनएल द्वारा विशेष योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बीएसएनएल का 4 जी सिम 45 दिन की वैधता के साथ आधार कार्य के साथ चित्तौड़गढ़ व निम्बाहेड़ा में नि:शुल्क दिया जा रहा है जिससे आमजन को अन्य टेलीकॉम में जो कॉल ड्राप की समस्याए झेलनी पड़ रही है उससे भी निजात मिलेगी l

41
4598 views