logo

बंगाल भाजपा ने आने वाले लोक सभा के चुनाव की पूरी जोर तैयार कर चुकी है। 42 सीटों मे से 20 सीटों का एलान हो चूका है।

आने वाले लोक सभा के चुनाव के लिए बंगाल भाजपा पूरी तरह से तैयार है, जिस तरह से बंगाल के सन्देशखाली मे जो घटनाये देश के सामने आयी उससे और भी ज्यादा लोगो मे आक्रोश भरा हुआ है, सत्तरुड़ पार्टी के तरफ से इस घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई एवं स्वयं माननीया मुख्य मंत्री ने इस घटना पर एक भी शब्द नहीं कहा। इस घटना से जन आक्रोश का परिणाम सत्ता रुड़ पार्टी को भुगतना पड सकता है।

0
0 views