logo

महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुळे के खिलाफ लढेगी अजित पवार की बीवी

स्कोअरग्राफ मिडीया
बारामती लोकसभा शरद पवार और अजित पवार के बीच फूट पडने के बाद पुरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है| बारामती लोकसभा के लिये चौथी बार सुप्रिया सुळे तय्यारी कर रही है| लेकीन इसबार सुप्रिया सुळे के खिलाफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार की बीवी सुनेत्रा पवार खडे होने जा रही है| पुरे बारामती लोकसभा मतदारसंघ में उनके पोस्टर्स लगे हुए है| उनकी उमेदवारी से शरद पवार की बेटी के खिलाफ घर में से ही सुनेत्रा पवार खडी होने से पवार के खिलाफ पवार ऐसा सीधा सामना होने जा रहा है| इससे बारामती में शरद पवार अपना करिश्मा दिखाएंगे या बीजेपी के मदत से अजित पवार करिश्मा दिखाएंगे इसकी चर्चा सभी जगह हो रही है|

0
115 views