logo

*अजाक्स की आम सभा ,10 मार्च को, रविंद्र भवन भोपाल में* भोपाल : - मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति , जनजाति अधिकारी एवं कर

*अजाक्स की आम सभा ,10 मार्च को, रविंद्र भवन भोपाल में*

भोपाल : - मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति , जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) का साधारण सम्मेलन/ आमसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के कोने-कोने से अजाक्स के वार्षिक सदस्य ,साधारण सदस्य, आजीवन सदस्य, तथा खंड स्तर ,तहसील स्तर, जिला स्तर एवं प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे।।
अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने बताया, दिनांक 10 मार्च 2024 प्रातः 11:00 बजे से रविंद्र भवन भोपाल में अजाक्स का प्रदेश स्तरीय आमसभा का आयोजन किया जा रहा है , आमसभा की अध्यक्षता अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जे.एन. कांसोटिया जी (वरिष्ठ IAS) अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन करेंगे।।
वार्षिक आमसभा में अजाक्स का वार्षिक प्रगति विवरण, वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा , प्रस्तुत प्रस्तुत कर अनुमोदन किया जाएगा। साथ ही बैकलॉग एवं पदोन्नति नियम पर चर्चा, की जाकर अजाक्स के विरोध में प्रचारित भ्रामकता पर विराम लगाया जाएगा।
प्रांतीय निर्देशानुसार भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने अजाक्स के सभी, सदस्यों, पदाधिकारीयों से अनुरोध किया है कि, 10 मार्च 2024 दिन रविवार रविंद्र भवन भोपाल में प्रातः 11:00 बजे से प्रांतीय आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर साधारण सम्मेलन को सफल बनाएं।।
निवेदक,
बंशीलाल धनवाल
संभागीय अध्यक्ष
म. प्र. अजाक्स भोपाल संभाग

20
2372 views