logo

संदेश खाली में फिर से सीबीआई ने किया दौरा।

आज शुक्रवार दोपहर सी. बी.आई. ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली कांड में फिर से टीएमसी लीडर शेख शाहजहां के गांव,अकुंचीपाडा में सरबेरिया एरिया में दौरा किया।
पिछली बार ईडी के उपर हमले और गांव में उसके अत्याचार से गांव के अधिकतर लोग नाराज़ थे। फिलहाल वह हिरासत में हैं।
इन घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए सभी प्रकार के सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है।

16
656 views