काशी विद्यापीठ : प्रोन्नत किए गए विद्यार्थियों के लिए अगली कक्षा में प्रवेश की तिथि जारी
वाराणसी। काशी विद्यापीठ के छात्रों के लिए अगली कक्षा में प्रवेश की तिथि जारी कर दी गई है। स्नातक और स्नातकोत्तर के लगभग 3 लाख छात्रों को प्रोन्नति प्रदान की गई थी । प्रोन्नत किए गए छात्र-छात्राओं के लिए काशी विद्यापीठ वेबसाइट से प्रवेश शुल्क जमा करके अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 26 सितंबर है।
कुलसचिव डाॅ. एसएल मौर्य ने बताया कि, 'छात्र काशी विद्यापीठ की वेबसाइट से प्रवेश शुल्क जमा कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते है और अपने संबंधित विभागों में प्रति जमा करा सकते हैं।'