logo

खुसरूपुर में भगत सिंह कोठी एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट: जीआरपी प्रभारी बोले- चोरी हुई है, एक महिला ने लिखित शिकायत दी है l

पटना के खुसरूपुर स्थित मझौली हॉल्ट के पास भगत सिंह कोठी एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है। हालांकि जीआरपी इस घटना को चोरी बता रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक भगत सिंह कोठी एक्सप्रेस (कामाख्या सुपरफास्ट) गुरुवार सुबह पटना जंक्शन से खुली थी। खुसरूपुर-मझौली हॉल्ट के पास ट्रेन के एसी बोगी में पहले से सवार कुछ युवकों ने यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी। यात्रियों के शोर मचाने के बाद सभी ट्रेन का वैक्यूम खींचकर भाग निकले। इस संबंध में झांसी की एक महिला ने खुसरूपुर जीआरपी में लिखित शिकायत दी है।
खुसरूपुर जीआरपी प्रभारी ने लूटपाट की घटना को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि झांसी की एक महिला सुनीता शर्मा अपने परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी। बोगी संख्या A1 में वह अपने सीट पर सो रही थी। इस बीच एक युवक ने सीट के बगल में रखे बैग की चोरी कर ली।
बैग में मोबाइल, 30000 नगद और सोने के चेन रखा था। इसके बाद युवक दूसरे यात्री की बैग को सिर के नीचे से खींचने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में यात्री जाग गए और शोर मचाने लगे, जिसके बाद वो भाग निकला।

5
967 views