logo

महादेव को जलार्पण करने मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, 11 साल बाद आज शिवयोग में शिवरात्रि

महराजगंज जिले के बृजमनगंज में महाशिवरात्रि को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है. शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है.बृजमनगंज शाहाबाद के देवगढ़वा मन्दिर, बृजमनगंज नगरपंचायत के रामलीला पड़ाव में, शिव मंदिर , शिवालय पोखरा के शिव मंदिर, व गल्ला मंडी में चुलाही बाबा के शिव मंदिर पर भारी संख्या में भक्त पहुंचकर महादेव को जल अर्पण कर रहे है।

118
5949 views