logo

*जन हक धरने का तीसरा दिन: पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रेता विनियमन) अधिनियम 2014 को क्रियान्वयन पर हुई बात*



*कढ़ाई को पुलिस वाले ले जाते हैं और बाकी सामान नगर निगम वाले, हम अपना रोजगार चलाए तो कैसे - अमर सिंह*

*पथ विक्रेता अधिनियम 2014 क्रियान्वयन नहीं होने की वजह से आए दिन ट्राफ़िक पुलिस, थाना पुलिस एवं नगर निगम अलग अलग प्रकार से पथ विक्रेताओं को परेशान करने का काम करता है -बनवारी लाल शर्मा*

*पथ विक्रेताओं के साथ प्रशासन द्वारा सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता जब शहर में कोई वी.आई.पी. आता है तो सबसे पहले हमें ही इधर से उधर भगाया जाता है-महावीर*



*पुलिस आती है तो हमें मुर्गा बनाती है और निगम वाले हमें डंडे मारते हैं जबकि हमारा भी अपना आत्मसम्मान है- सावित्री बाई*

शहीद स्मारक जयपुर 07, मार्च 2024
सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान राजस्थान द्वारा शहीद स्मारक जयपुर, पुलिस आयुक्तालय के सामने चल रहे जन हक धरने में आज पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रेता विनी यमन) अधिनियम 2014 को क्रियान्वित किये जाने पर बात हुई। आज धरने में जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों के थड़ी ठेले लगकर अपनी आजीविका चलाने वाले साथियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की और धरने में अपनी मांगें रखी।

इस कानून के बारे में शुरुआत में एक परिचय दिया गया कि यह कानून भी लंबे संघर्ष के बाद आया जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स ने बहुत संघर्ष किया। हेरिटेज थड़ी ठेला संघ से जुड़े बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के है छोटे से बड़े शहर में पथ विक्रेता है जो अपनी आजीविका छोटे छोटे ठेलो पर सब्जियां,कपड़े रोजमर्रा के संसाधनों को बेच कर अपनी आजीविका चलाते है इन्ही पथ विक्रेताओं से अमीर से लेकर गरीब लोग अपने रोजमर्रा की वस्तुएं खरीद पाते है। पथ विक्रेता और गरीब व मध्यम वर्गीय लोग एक दूसरे पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेता अधिनियम 2014 क्रियान्वयन नहीं होने की वजह से आए दिन ट्राफ़िक पुलिस, थाना पुलिस एवं नगर निगम अलग अलग प्रकार से पथ विक्रेताओं को परेशान करने का काम करते हैं। इसी तरह स्वयं थड़ी ठेले का काम करने वाले अमर सिंह ने कहा कि हमें कितना परेशान किया जाता है शायद आपकी कल्पना से भी बाहर हो उन्होंने कहा कि कढ़ाई को पुलिस वाले ले जाते हैं और बाकी सामान नगर निगम वाले, हम अपना रोजगार चलाए तो कैसे चलाएं आप ही हमें बताएं। पुलिया के नीचे अपना गोलगप्पो का ठेला लगाने वाले महावीर ने कहा कि पुलिस वाले आते है पानी से भरे बर्तन को गोलगप्पों में डाल देते है जिससे उनका काफी नुकसान होता है। उन्होंने आगे कहा कि पथ विक्रेताओं के साथ प्रशासन द्वारा सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता जब शहर में कोई वी.आई.पी. आता है तो सबसे पहले हमें ही इधर से उधर भगाया जाता है, कई बार तो सामान तोड़ दिया जाता है। हमें कभी पूर्व में बताया तक नहीं जाता है।
धरने में आई सावित्री बाई ने कहा कि हमारे साथ किस तरह की हरकतें की जाती हैं उसे बताना भी बहुत मुश्किल है, उन्होंने कहा कि जब पुलिस आती है तो हमें मुर्गा बनाती है और निगम वाले हमें डंडे मारते हैं क्या हमारा आत्मसम्मान नहीं है।

*स्ट्रीट वेंडर्स ने रखी ये मांगें*
1. स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 की धारा 3.3 की पालना करते हुए तथा उच्त्तम न्यायलय उच्च न्यायलय के आदेशो की पालना करते हुए जब तक स्ट्रीट वेंडर्स को VENDOING जोन में शिफ्ट नहीं किया जाता हैं, जब तक किसी स्ट्रीट वेंडर को उसके नियत कार्यस्थल से हटाया नहीं जाए.
2. सभी पथ विक्रेताओ को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओ के लाभ से जोड़ा जाए तथा प्रमुख जगह नियमित तौर पर स्वास्थ्य के लाभ से जोड़ा जाए.
3. जयपुर शहर में थडी-ठेला माफिया पैदा हो गए जो मनमानी,दादागिरी व् गुंडागर्दी से वर्षो से थडी-ठेला लगाकर रोज़गार कर रहे लोगो को उनके कार्यस्थल से हटा रहे हैं और अपना थडी-ठेला लगाकर किराये पर दे रहे इन्हें तुरंत हटाया जाए, जिससे वर्षो से कार्य कर रहे स्ट्रीट वेंडर को राहत मिल सके और शहर में स्वच्छता बनी रहे.
4. स्ट्रीट वेंडर्स को एन.आर.आई. व् वी.आई.पी मूवमेंट के बहाने आये दिन उनको कार्यस्थल से हटाया जाता हैं, पुलिस और नगर निगम द्वारा इनके सामानों को हटा देना, बदसलूकी करना, डंडे मारना, मुर्गा बनाते हैं जैसी ज्यादती अमानवीय हैं. इस तरह की प्रक्रिया की रोकथाम कर इन्हें रोज़गार करने दिया जाए.
5. हर स्ट्रीट वेंडर्स को ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रताड़ित करना बंद किया जाए.
6. जो जगह वेंडिंग जोन के लिए आवंटित की गयी थी उसे अब नगर निगम के द्वारा पार्किंग जोन के लिए आवंटित किया जा रहा हैं जो स्ट्रीट वेंडर्स के रोज़गार को ख़त्म कर रहा हैं.
7. नगर निगम हेरिटेज व् नगर निगम ग्रेटर जयपुर की टाउन वेंडिंग कमेटी की मीटिंग नियमो के अनुसार की जाए, लेकिन समय पर मीटिंग आयोजित नहीं की जा रही हैं.
8. जयपुर शहर का संस्था को सर्वे के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया हैं उस संस्थान को पाबन्द किया जाए की स्ट्रीट वेंडर्स के चुने हुए प्रतिनिधियों को साथ लेकर ही सर्वे किया जाए और जो सर्वे आये दिन किया जा रहा हैं उसे ग्रुप में शेयर कर शामिल किया जाए.
*धरने में विभिन्न जिलों के सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल*
जैसे जैसे धरने के दिन निकल रहे हैं विभिन्न जिलों से सामाजिक कार्यकर्ता धरने में पहुंच रहे हैं और उनसे जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं। ये कारवां धीरे धीरे बढ़ रह है।

*कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जायेगा उत्सव*
धरने में कल दिनांक 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के जन और महिला संगठनों की ओर से उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न महिला संघर्षों के साथ वर्तमान में महिलाओं के साथ किस प्रकार से अपराध एवं अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं उन पर भी बातचीत होगी।

( *सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से*
संपर्क: 9468862200, 9413457292 )

0
1385 views