logo

भाजपा_नेता_प्रमोद_यादव को बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट__

जौनपुर _थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर भजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही एसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दिया है। बोधापुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को दिन दहाड़े लगभग 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गये है घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया जहां पर डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्याकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट _जौनपुर

120
16307 views