logo

कमठा मजदूर की सड़क हादसे में मौत, बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बागोड़ा(जालोर)। तेजगति व लापरवाही से बस चलाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से दुर्घटना में बाइक चालक की मौत होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं यात्री बस को जब्त कर लिया गया है।

 थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी ने बताया कि गावड़ी निवासी मघाराम पुत्र चमनाजी मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका काकाई भाई हरिराम(28) पुत्र प्रभुराम मेघवाल निवासी गावड़ी मोटरसाइकिल लेकर कल शुक्रवार को कमठा कार्य के लिए जैसावास गया हुआ था और पुनः गांव आ रहा था। इसी दरमियान शाम करीब साढ़े पांच बजे बागोड़ा-जैसावास मार्ग पर कुड़ा फाटा के नजदीक भीनमाल-सिणधरी मार्ग पर चलने वाली यात्री बस आर जे-39 पीए 0236 के चालक ने तेजगति व लापरवाही बरतने से सामने आ रहे उसके भाई के मोटरसाइकिल नम्बर आर जे-46 एच एस 2234 के टक्कर मार दी जिससे दुर्घटना में हरिराम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया व बाइक चकनाचूर हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का स्थानीय चिकित्सालय की मोचर्री मे धुम्बडिया पीएचसी डा. पारसाराम व मोरसीम डा. रामाराम चौधरी ने पोस्टमार्टम किया उसके बाद लाश परिजनों को सौप दी।


 उल्लेखनीय है कि  हरिराम मेघवाल की शादी हो रखी है और उसके चार संतान हैं। इसमें बड़ा लड़का जयंती उम्र-7 वर्ष व उससे छोटी तीन लड़कियां जो पांच, तीन व एक वर्ष आयु की है और अब इसके कोई कमाई का जरिया नही बचा है, पति ही कमठा कार्य कर पोषण कर रहा था।

अस्पताल में भीड़ ही भीड़
कस्बे के राजकीय चिकित्सालय मे शनिवार को आस पास गांवों से बड़ी तादाद में मेघवाल समाज के लोग इकट्ठा हुए और आक्रोश जताया उसके बाद थानाधिकारी शिवराज सिंह, एएसआई बहादुर खा, हैडकानिस्टेबल भैरू सिंह, किशनलाल व ओटाराम मेघवाल ने समझाईश की ओर आस्वस्त किया की मृतक के संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए आपको पुलिस पर भरोसा रखना होगा उसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुई।

 इस दौरान पूर्व प्रधान देराम विश्नोई, पूर्व सरपंच गणेशाराम मेघवाल, पुनमाराम, अध्यापक जैसाराम बाली समेत कई लोग उपस्थित रहे।

144
14871 views