logo

गौतम बुद्ध नगर नोएडा हिंडन नदी किनारे बसे लाखों लोगों को बिजली कनेक्शन तक नसीब नहीं!

अविश्वसनीय खबर....
हिंदुस्तान में विकसित शहर गाजियाबाद के कनावनी से लेकर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा तक दर्जनों कॉलोनी बस चुकी हैं जिसमें लाखों की तादात में आबादी रहती है, आलम यह है कि इन लोगों को मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिजली कनेक्शन तक नहीं दिए जा रहे हैं बाकी मूलभूत सुविधाओं सड़क पानी शिक्षा स्वास्थ्य की बात तो छोड़ ही दीजिए। उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशासन से अपील है कि उन लोगों को जिनकी रजिस्ट्री एवं दाखिल खारिज कानूनी तौर पर हो चुके हैं और राजस्व उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है सुविधाओं के हकदार हैं कृपया इनको मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए।
इन बस्तियों में अधिकांशतः रेहडी पटरी पर सब्जी बेचने वाले टैक्सी ऑटो ई रिक्शा चलाने वाले एवं मजदूर लोग रहते हैं।
कोई भी विकसित शहर बनाने पर उसे प्रदेश की सरकार को यह सोचना जरूरी है कि फैक्ट्री में कार्य करने हेतु मजदूर एवं समाज को चलाने हेतु बाकी लोग कहां और किस तरीके से रहेंगे।

22
9786 views