logo

विकसित भारत में आज भी लोग अधेरे में ना सड़क ना बिजली ना पानी ना शिक्षा

ये गांव राजस्थान के पाली जिले के जेतारण के गांव खेजड़ी का वाला की कहानी हे जहां पर अभी भी लोगो के पास ना tv है ना शिक्षा हे हमारे प्रधान मंत्री दुनिया में डोल पीट रहे हे की हमारा देस विकास शील देस हे लेकिन पाव तले अधेरा है, अविनाश गहलोत जो वर्तमान में राजस्थान के केबिनेट मंत्री हे, के विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है इन लोगो ने 2023/24 के विधान सभा के इलेक्शन में भी वोटिंग नही किया था और आने वाले लोकसभा में भी इनका कहना हे कि हमारे कोई विकास नहीं हुआ तो हम इस बार भी वोट नही करेंगे ये गांव फॉरेस्ट विभाग में आता हे ये गांव लगभग 100/150 सालो से बसा हुआ है
इनको तो मनरेगा का काम भी नसीब नहीं हो पा रहा हे जब से मनरेगा में फोटो सिस्टम आया हे इनको अपना राजन के 2रु किलो वाला गेहूं लाने के लिय 20km दूर जाना पड़ता है 5th तक स्कूल हे 6th से आगे पढ़ना हे तो बिना सड़क के 20km दूर जाना पड़ता है कैसे संभव हे जहां कोई संसाधन नही आता जाता हों हम दुनिया में चिल्ला रहे हैं हमारा भारत विक्षितभारत है

1
27 views