logo

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत।

भागलपुर। जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्हौला हनबारा मुख्य मार्ग पर पोठिया विश्वासपुर गांव के पास हाईवा और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मे हो गई। बाइक चालाक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया। मृतक बाइक चालक की पहचान हसाई (बांका) गांव निवासी मो फारूक आलम के 24 वर्षीय पुत्र दिलशाद के रूप में की गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार में था। सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रोना जिसके कारण बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद ससुराल और घर वाले दोनों पहुंचे।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर से ससुराल झारखंड की ओर जा रहे थे। तभी अज्ञात ट्रक ने उसे रोद दिया। जिससे कि उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर पंचायत के मुखिया बिहारी कुंज को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतक के आधार कार्ड से उसकी पहचान किया। इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है आगे की कार्रवाई की जा रही है

15
382 views