logo

BJP ने वोट बैंक बढ़ाने और चुनाव जितने हेतु महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को साथ लिया ? तो क्या बीजेपी बांसवाड़ा डूंगरपुर की लोकसभा सीट जीतेगी क्या

यह भी सच कि राजनैतिक में कब दुश्मन बने दोस्त , या कब दोस्त बने दुश्मन , कुर्सी की चाहत में , पार्टी पर जान निछावर करने वाले नेताओं को हमने आपने , पार्टी के खिलाफ ही चुनाव लड़ते देखा है निर्दलीय उम्मीदवारो के रूप में , तो कह नहीं सकते कि अब कब कौन किधर पलटी मार जाए , - BJP ने वोट बैंक बढ़ाने और चुनाव जितने हेतु महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को साथ लिया ? तो क्या बीजेपी बांसवाड़ा डूंगरपुर की लोकसभा सीट जीतेगी क्या और इधर BAP पार्टी का साथ क्या कांग्रेस या कोंग्रेसी विचार धारा के लोग दे सकते है , BJP -मालवीया को हराने हेतु , क्यों कि ,चुनाव मोहब्बत और जंग सब कुछ जायज हो सकता है शायद हमारे दर्शको से अनुरोध आप अपने विचार देश हित , जन हित में बताए जरूर जय हिन्द जय भारत

0
0 views