logo

कोयलांचल में पीडीएस चावल की हो रही कालाबजारी, चावल लदा वाहन जब्त

झरिया (धनबाद)। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों से दिए जाने वाले सस्ते चावल का कालाबाजारी का खेल झरिया कोयलांचल में चल रहा है। प्रति किलो 10 रुपये चावल खरीदकर खुले बाजार में 16 से 18 रुपये किलो में बेचा जा रहा है। शनिवार को पीडीएस चावल  केला पट्टी झरिया से 407 वाहन से धनबाद की ओर जा रहा था। सूचना पर झरिया पुलिस ने बस्ताकोला टीओपी के समीप चावल वाहन को जब्त कर लिया, बताया जाता है यह पीडीएस का चावल झरिया के केला पट्टी जमुना साव का है।

झरखंड में सरकार बदलने के साथ ही कालाबाजारियों की तो मानो लॉटरी लग गयी है। जनवितरण प्रणाली दुकान से हर महीने राशन दुकानों से 10 रुपये प्रति किलो की दर से न्यूनतम 10 और अधिकतम 35 किलो चावल दिया जा रहा है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन दुकानों से वितरित किए जाने वाले चावल मोटे किस्म के होते हैं। अधिकांश कार्डधारक इस चावल को उपयोग में लाने से कतराते हैं। वहीं पीडीएस कालाबाजारी करने वाले धंधेबाज चावल 10 रुपये किलो में खरीद कर खुले बाजार में 16 से 18 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं। दुकानदार इस चावल को पॉलिश  करवाकर बाजार में ऊंची कीमत पर बेच दे रहे हैं।





144
14711 views