सड़कें बनीं तालाब, जिससे आवागमन मुश्किल
सिरोही। सिरोही शहर में जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बने हैं। शहरवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़कें हादसों को न्योता दे रही हैं।
सिरोही शहर कहने को तो जिला मुख्यालय है, लेकिन सड़कों की हालत बरसात के मौसम में एक बारिश में ही बद से बदतर हो गई है । शहर के मुुख्य मार्ग पर व सिरोही शहर से गुजरने वाले कांडला नेशनल हाईवे पर बरसात के मौसम में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से पानी भर गया है, जिसके कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही वे दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं।
शहर से गुुुजरने वाले कांडला नेशनल हाईवे पर कई बार दुर्घटनाएंं, जिसमें लोगों ने जान गंवाई है ।