logo

एसडीएम ने नगरपालिका के ईओ का पद ग्रहण कर दिए आवश्यक निर्देश

कालपी (जालौन) जिला प्रशासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद कालपी के प्रभारी अधिशासी अधिकारी पदभार ग्रहण कर लिया। नगरीय निकाय के जिम्मेदार कर्मचारियों को नगर में स्वच्छता बनाए रखने तथा शासन की योजनाओ के कार्यों पर जोर देते हुए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद के कार्यालय में पहुँच कर अधिशासी अधिकारी/उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल से कर्मचारियों ने मुलाकात की। उन्होंने अवगत कराया कि पालिका में स्थाई, संविदा तथा आउटसोर्सिंग में डेढ़ सैकड़ा सफाई कमर्चारी तैनात हैं। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर में स्वच्छता के पुख्ता प्रबंध रहने चाहिए। नगर की सड़कों तथा गलियों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम शासन की प्राथमिकताओं में हैं। इसी प्रकार एसडीएम ने गौशाला की व्यवस्था की हकीकत जानी। राज्य वित्त आयोग,15 वें वित्त आयोग, पालिका निधि तथा अन्य योजनाओं के विकास कार्यों की जानकारी ली गई। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह, एकाउंटेंट हर भूषण सिंह चौहान, सरफराज खान, शिशुपाल सिंह यादव, रमेश कुमार आदि कर्मचारियों की मौजूदगी रही। नये प्रभारी अधिशासी अधिकारी/ एसडीएम हेमंत पटेल ने कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

12
468 views