logo

राँची पण्डरा ओ.पी के ओझा मार्केट में चोरी

*राॅंची।* पंडरा ओपी पुलिस ने ओझा मार्केट स्थित दुकान में चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दुकान का करकट काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी का सामान कबाड़ी दुकान में बेच दिया। तीनों आरोपी पंडरा ओपी क्षेत्र के रहनेवाले हैं। आरोपियों की निशानदेही पर कांसा का छः परात, कांसा की 12 थाली, कांसा की पांच पूजा थाली, सात पीतल की थाली, तीन पीतल की बाल्टी, पीतल का तसला, पीतल एवं कांसा का लोटा, कटोरा, कमंडल, घंटी, अगरबती स्टैंड, चम्मच, पूजा कटोरी, पीतल का ग्लास, गगरी, घंटा, कलछुल, कड़ाही, स्टील का केन सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।

0
1074 views