logo

अवैध शराब बनाने के आरोपी दबोचा, 20 लाख का केमिकल बरामद

उरई (जालौन)। जनपद जालौन के कुठौंद थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाने के उपकरण और केमिकल समेत आरोपियों को दबोच लिया है।

पुलिस अधीक्षक जालौन डा. यशवीर सिंह के दिशा-निर्देशन में कुठौद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी, हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा 07 शातिर अन्तर्जराज्यीय शराब तस्करों को मुखबिर की सूचना मिलने पर करीब 12,200 लीटर अबैध शराब  बनाने का ओपी केमिकल (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) व नकली रैपर, खाली शीशी, ढक्क्न, 03 डीसीएम ट्रक, 01 अल्टो कार तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया।


144
14703 views