नानपारा में जाम की समस्या से कब निज़ात मिलेगी.
नानपारा की सड़क पर डेली जाम की समस्या बनी रहती है और ये जाम चूड़ी वाली गली, गाँधी पार्क से लेके गोयल तिराहा तक बराबर बना रहता है.इस जाम की मुख्य वजह बहुत ज़्यादा बैटरी रिक्शा व दिन में भी भारी वाहन का प्रवेश हो जाता है इसी वजह से जाम लगातार बना रहता है.