ग्राम पंचायत टांडा के ग्राम लुकटियाई मझरा टांडा में दो पुलियों का निर्माण पीला व दोम ईंट किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत टांडा के ग्राम लुकटियाई मझरा टांडा विकास खण्ड -पूरनपुर जिला पीलीभीत में दो पुलियों का निर्माण पीला व दोम ईंट से कराया जा रहा है। ठेकेदार कर रहा है। अपनी मनमानी गांव के लोगों के विरोध करने पर भी अभी तक नहीं हुई कोई भी कानूनी कार्रवाई और इसमें सरकारी कर्मचारी बैठे मैं। गांव के लोगों ने खण्ड विकास अधिकारी को ठेकेदार के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र। लेकिन प्रशासन ने नहीं हुई कोई भी कानूनी कार्रवाई।