logo

जालोर जिले के रायपुरिया गांव में डेयरी पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाएं सीख रही हैं हुनर

जालोर । एसबीआई आरसेटी जालोर द्वारा संचालित 10 दिवसीय डेयरी पशु पालन प्रशिक्षण जालोर जिले के रायपुरिया ग्राम में संचालित है, जिसमे महिलाए प्रशिक्षण ले रही है।
आरसेटी जालोर निदेशक युगल किशोर मीणा ने बताया कि महिलाओ को प्रशिक्षण के बाद सरकारी योजनाओं में बैंक से वित्त पोषित भी किया जाता है ।
जयपुर से आये हुए कुशल डीएसटी ट्रेनर सतीश जी के द्वारा महिलाओ को डेयरी पशु पालन और देशी खाद बनाने और उसके फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है ।
आरसेटी अनुदेशक अजय कुमार रावत ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण रायपुरिया ग्राम में बैंक ऑफ इण्डिया के पीछे संचालित है। जिसमे महिलाए पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण ले रही है ।

7
3448 views