logo

प्रधान मंत्री सुपोषण योजन अंतर्गत न्योता भोज का आयोजन


दिनांक 4- 3- 2024
*न्योता भोज का आयोजन*
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आडावाल में पदस्थ स्व .श्री सुनील चाको व्याख्याता के जन्मदिन के अवसर पर अखिलेश मिश्रा डीएमसी बस्तर, राजेंद्र साव , थॉमस चाको एवम सुनील टंकाचन जी के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया न्योता भोज में प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला अडावाल के छात्र-छात्राओं का मध्यान भोजन के साथ फल व मिष्ठान का विवरण किया गया बच्चों के साथ मिलकर न्योता भोज में स्वयं भी शामिल हुए
इस न्योता भोज में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के समस्त स्टाफ एवं संकुल समन्वयक भी उपस्थित थे

47
4414 views