logo

राजश्री साहित्य अकादमी मंच पर सरस्वती पूजन मातृ पितृ पूजन बसंत पंचमी पर हुए काव्य लेखन प्रतियोगिता ************************


राजश्री साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा सरस्वती पूजन मातृ पितृ पूजन और बसंत उत्सव विषय पर दो दिवसीय काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका निर्देशिका मणिमाला शर्मा के निर्देशन में अयोजिका मीना राजू वर्मा के द्वारा किया गया संस्थापक और वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र पाण्डेय राज अध्यक्ष पंकज जोशी महासचिव ज्योति महाजन संरक्षक तनुश्री मिश्रा एवम समस्त एडमिन ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर रचनाकारों का हौसला अफजाई किया प्रतियोगिता में न केवल भारत वरन अंतर्राष्ट्रीय कवि भी शामिल हुए प्रतियोगिता में 250 से अधिक कवियों ने भाग लिया समस्त प्रतिभागियों को राजश्री साहित्य अकादमी मंच के द्वारा राजश्री साहित्य विद्या वाचस्पति विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया
यह सम्मान पाकर समस्त रचनाकारों ने अपार हर्ष व्यक्त किया और मंच का आभार व्यक्त किया है
राजश्री साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्था है जो हिंदी साहित्य के विकास के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है संस्था शीघ्र ही साहित्य विद्यालय स्थापना हेतु शासन के समक्ष मान्यता आवेदन प्रस्तुत कर रहा है जिससे साहित्य और संस्कृति का विकास और अधिक ऊंचाई तक जा सके और अधिक से अधिक इसका लाभ मिल सके यह विद्यालय मेंऑनलाइन कोर्स करवाया जायेगा
मीडिया प्रभारी
भयंकर बोस
राजश्री साहित्य अकादमी

7
6574 views