logo

क्षेत्र पंचायत खुनियांव की बैठक में मनरेगा का लेबर बजट 44 करोड़ 44 लाख अनुमोदित


खुनियांव विकास खंड परिसर में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की गई। बैठक में 107 सदस्यों के सापेक्ष 43 सदस्य उपस्थित रहे। पहली मार्च की बैठक के साथ आज के बैठक को जोड़ कर कोरम पूरा कर लिया गया। इसमें मनरेगा का लेबर बजट 44 करोड़ 44 लाख का अनुमोदित हुआ। बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मनरेगा का कार्य करने की मांग किया। इसके अलावा दिवंगत दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिवार को अनुदान देने की मांग की गई।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कार्य करने हेतु प्रस्ताव की मांग किया। खंड विकास अधिकारी ने आगे कहा कि प्रधानों द्वारा कराए गए कार्य का 40-60 के अनुपात में ही भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का 1 लाख 20 हजार रुपया तथा इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास का भी 01 लाख 20 हजार रुपया तथा 90 दिन की मजदूरी भी दी जाती है। सभी बीडीसी तथा प्रोग्राम प्रधान पात्रों को चिन्हित कर लें।

साइट खुलने के बाद लाभार्थियों की सूची में नाम शामिल किया जाएगा। लक्ष्य आने पर उसी के अनुसार प्राथमिकता में लाभ दिया जाएगा। दैवीय आपदा, आवास विहीन विकलांगों को भी आवास दिया जाएगा। इसी कड़ी में अन्य सदस्यों ने अपना विचार रखा। बैठक का संचालन सचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रीता दूबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र दूबे, जिला पंचायत सदस्य बेचयी यादव, जिला पंचायत सदस्य शंकर सिंह, बोरिंग टेक्नीशियन पंकज चौधरी, एडीओआईएसबी श्रीमती कुंतकली, ग्राम प्रधान संघ मंडल अध्यक्ष व्यास पाण्डेय सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

0
1154 views