logo

नहीम खान बने ब्लाक मीडिया प्रभारी

ग्वालियर (मध्यप्रदेश)। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी माननीय कुमार संदीप की अनुशंसा पर एवं प्रदेश अध्यक्ष यूथविंग मध्यप्रदेश समीर खान की सहमति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. रणधीर कुमार ने नहीम खान को यूथ विंग का ब्लाक मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। नहीम को मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर संगठन के लोगों ने बधाई दी है।

150
14760 views
  
2 shares