हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष ने करवाया समझौता
जौनपुर। शाहगंज नगर में बीते बुधवार को तेज रफ़्तार बोलोरो ने नगर के रामलीला भवन पर लगे ठेले, खोमचे, रिक्शा समेत दो वाहन चालकों को जोरदार टक्कर मारी थी। इससे ठेले-खोमचे वालों का समान सहित ठेले में नुकसान औऱ वाहन चालकों को गंभीर चोट आई थी।
घटना के बाद से ही आरोपित समेत गाड़ी कोतवाली शाहगंज में बंद थी। इसके बाद अक्षत अग्रहरी ने दोनों पक्षों को सुनील जायसवाल के सहयोग से समझा-बुझाकर नुकसान की भरपाई और बेहतर उपचार हेतु नगदी दिलवाकर किसी तरीके से पूरे मामले को शांत करवाया।
इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल, अक्षत, धीरज पाटिल आदि मौजूद रहे।