logo

विधायक अताउर्रहमान के वालिद का 95 साल की आयु में निधन रिछा कस्बे के चांद मस्जिद स्थित कब्रिस्तान में किया गया सुपुर्द ख़ाक

बहेड़ी। समाजवादी पार्टी के विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव अताउर्रहमान के पिता हाजी रफीक अहमद का 95 साल की उम्र में इंतकाल हो गया। विधायक के पिता के इंतकाल की खबर लगते ही वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। ज़िले से पार्टी के पदाधिकारियों ने विधायक के निवास पर पहुंचकर उनके पिता की इंतकाल पर अफ़सोस ज़ाहिर किया।
उनके वालिद के इंतकाल की ख़बर सुनकर उनके निवास कस्बा रिछा में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोपहर ज़ोहर की नमाज़ के बाद मरहूम हाजी रफ़ीक अहमद को चांद मस्जिद स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ख़ाक किया गया।
इस दौरान बरेली से सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, पूर्व विधायक सुलतान बेग, प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीस अहमद इंजीनियर, जिला महासचिव रवीन्द्र यादव, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान, पंडित दीपक शर्मा, राहुल गुप्ता, शमीम सुल्तानी, गौरव सक्सेना, राजेश अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, जिला पंचायत सदस्य इकबाल सिंह चीमा, व्रहमसरुप सागर, कमरुद्धीन सैफी, आरिफ एडवोकेट, देवरनियां आला हज़रत डिग्री कालेज के डायरेक्टर सुनैन खां उर्फ सेठी, ब्लाॅक प्रमुख आदेश गंगवार के अलावा एसडीएम बहेडी अजय कुमार उपाध्याय और इंस्पेक्टर देवरनियां देवेंद्र सिंह धामा, राजेन्द्र शर्मा ने पहुंचकर शोक सम्वेदना व्यक्त की। इस दौरान विधायक अताउर्रहमान के बडे भाई पूर्व ब्लाॅक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान और छोटे भाई नसीमुर्रहमान भी मौजूद रहे।

कोई औलाद न होने पर पूर्व मंत्री को ले लिया था गोद

सपा विधायक व पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के वालिद चार भाई थे, हाजी रफ़ीक अहमद की कोई औलाद नहीं होने पर उन्होंने अपने छोटे भाई शफीक अहमद से विधायक के पैदा होते ही ले लिया था, बचपन से ही विधायक उनके ही पास रहते थे।

0
0 views