logo

डॉ. विनोद ढोबले, का नाम "इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकार्ड" में दर्ज।

डॉ. विनोद ढोबले म्युर मेमेरियल अस्पताल महाराज बाग रोड, नागपूर में नेचरोपॅथी तथा पंचकर्म आयुर्वेद विभाग प्रमुख के पद पर चिकित्सा व प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही पिछले साडे चार वर्षों से विस्तार केन्द्र-राजकोट एमएसएमई टी.डी.सी. (पी.पी.डि.सी.) आग्रा एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था के साथ संयुक्त रूप से आयुष इंन्टनेशनल मेडिकल असोसिएशन (आईमा) के माध्यम से प्रोग्राम को ऑरिडीनेटर के रूप में विविध आयुष थेरपी पर आयुष चिकित्सको के लिए (कौशल्य विकास तथा उद्योजकता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत) जनजागृती प्रशिक्षण कार्यक्रम अभियान का संचालन कर रहे है। जिसमे उन्होने वर्ष (सप्टेंबर २०१९ से फरवरी २०२४ तक) ४५ से भि ज्यादा ऑनलाईन तथा ऑफलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया और ७,००० से भी ज्यादा पुरे भारत में आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने का काम किया है। किसी भी प्रकार का कोई पारिश्रमिक न लेते हुये इस जनजागृती प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये उन्होंने एम एस एम ई टि.डि.सी. (पी.पी.डि.सी.) आग्रा, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार की संस्था को रूपये २० लाख से भी ज्यादा का राजख उपलब्ध कराकर दिया है। डॉ. विनोद ढोबले के इस कार्य को देखते हुए विस्तार केंद्र-राजकोट एमएसएमई टि.डि.सी. (पी.पी.डि.सी.) आग्रा, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार की संस्थान के डीप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रविण जोशी ने उन्हे बेस्ट अचीवर्मेन्ट आयुष ग्लोबल अवॉर्ड-२०२३ से भी सम्मानित किया और दि. ०८ जनवरी २०२४ को इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज कर लिया गया। नागपुर के महाराजा श्रीमत राजे डॉ. मुधोजी भोसले जी के शुभ हस्ते उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया, जिसमे रिकार्ड सर्टीफिकेट, मेडल तथा भारतीय सेवा गौरव बेस्ट हेल्थ केअर अवार्ड २०२४ से भी सम्मानित किया गया।है तथा आयुष चिकित्सा स्पर्श मॅगझीन का संपादन किया है और कई न्युज चॅनल पर मुलाखात दे चुके है।

डॉ. विनोद ढोबले को उनके इस उपलब्धी पर अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाये दि है। जिसमे म्युर मेमोरीयल हॉस्पीटल के संचालक श्री विलास शेंडे, ग्लोबल इस्टिट्यूट के संचालक डॉ. सुधीर मोगरे, वर्ल्ड हेल्थ आयुष ऑरगनायझेशन के अध्यक्ष डॉ. राज दिवान, डॉ. रोहीत गायकवाड, आयमा चेअरमन डॉ. सतीश कराले, वाइस चेअरमन डॉ. नितीन राजेपाटील, आयमा महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ. धिरज कुमार मेश्राम तथा समस्त आईमा पदाधिकारीयों ने शुभेच्छा दि है।

27
5874 views
2 comment  
  • Raj Bashir Diwan

    Congratulations Sir💐

  • Ganpatlal

    Congratulations 🎉