
आवासीय कालोनी में सांस्कृतिक मंच का शेड निकला प्रबंधन को कोई जानकारी नही
रायगढ़ एसईसीएल कोल इंडिया के नियम का उड़ा रही धज्जियां
नीरज विश्वास रायगढ़ - नावापारा एसईसीएल आवासीय कालोनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम, गणेश पूजा जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा आवासीय परिसर के हृदय स्थल में मंच का निर्माण कार्य गया है जहा एसईसीएल के कार्यक्रम होते रहते है और शाम को कालोनीवासी जब पैदल कालोनी में टहलते है तो वहा मंच में बैठकर वार्तालाप करते है।
एसईसीएल के ह्रदयस्थल में बने मंच के शेड को उतारकर रख लिया गया है जिसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन को ना हो ये बात समझ से पड़े है या फिर एक तरह से यह भी कह सकते हैं की वे कोई सुध लेना ही नहीं चाहते, वही कालोनी में निवासरत लोगो का कहना की एसईसीएल से सेवानिवृत्ति हुए कर्मचारी, एटक यूनियन के महामंत्री रामायण कुलदीप द्वारा उनका मकान इस मंच के पीछे छीप जा रहा था वही शेड की वजह से दिख नही रहा था जिसके वजह से रामायण कुलदीप द्वारा शेड को मनमाना तरीके से बिना किसी को सूचना दिए निकाल दिया गया है जिससे की उनका मकान दिखाई दे वही मकान के सामने एटक यूनियन का कार्यालय भी है मकान को अभी हाल ही में शेड उतारने के बाद बकायदा पेंट भी कराया गया है, अभी भी वर्तमान में रामायण कुलदीप संगठन में है।
आपको बतादे कि कोल इंडिया के नियमानुसार रिटायर होने पर उनके पीएफ और ग्रेजुवेटी का पैसा तभी कर्मचारियो दिया जाता है जब कर्मचारी द्वारा एसईसीएल का मकान खाली किया हो, पर यहा रामायण कुलदीप अब भी नवापारा स्थित एसईसीएल के आवासीय कालोनी में एम.77, एम.78 को कब्जा कर दोनो मकान को अपने पास रख निवासरत है, जिसके बाद भी एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा यहां ट्रेड यूनियन के नेता के साथ मिलीभगत करके उनके पूरा पैसा को दे दिया गया है जो की कोल इंडिया के नियम के खिलाफ है, सरेआम कोल इंडिया के नियमकानून की धज्जियां उड़ा रहे है।
वही रामायण कुलदीप यूनियन का सदस्य होने के कारण कालोनी वाले शिकायत करने में हिचकिचा रहे है और उनका कहना की जब रामायण कुलदीप जब सेवानिवृत्ति हो गया है और खुलेआम 23 फरवरी को दिन में शेड को निकाल रहा था तो कोई उसे रोकने का हिम्मत नही किया और आज 9 दिन गुजर गए फिर भी कोई देखने नही आया रामायण कुलदीप द्वारा गणेश भक्तो के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए अपने मकान की सुंदरता को दिखाने के लिए कालोनी के हृदय स्थल में बने मंच का शेड निकाला जिससे की लोगो में काफी आक्रोश है, इससे आप समझ सकते है की कालोनी कितना सुरक्षित है साथ की सुरक्षा व्यवस्था कितनी सख्त है।
नवीन साहू (सिविल अभियंता छाल उपक्षेत्र) - मेरे द्वारा आपकी जानकारी देने पर जाकर मौके में देखा गया तो वहा मंच शेड गायब था हमारे द्वारा किसी को परमिशन नही दिया गया है शेड को खोलने का, फिर भी मैं अपने स्तर से पता लगा रहा हूं की शेड को कौन उतारा है और कहा रखा गया है ।