logo

बस्ती उत्तर प्रदेश तीसरी बार लोकसभा क्षेत्र बस्ती से प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

तीसरी बार लोकसभा क्षेत्र बस्ती से प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

बस्ती। बस्ती जनपद से लगातार दो बार सांसद रह चुक हरीश द्विवेदी को हैट्रिक लगाने हेतु लगातार तीसरी बार पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र बस्ती से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने से रविवार को विकास खंड कुदरहा के ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर पर मंडल महामंत्री जनार्दन तिवारी की अगुआई में भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया


इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने कहा कि असाधारण क्षमता का मूल्यांकन करते हुए संगठन ने पार्टी का भरपूर सहयोग कर रहे एक साधारण कार्यकर्ता को वर्ष 2014 में पार्टी ने जिस आशा विश्वास के साथ लोकसभा बस्ती से उम्मीदवार बनाया था उस पर पूरी तरह खरा उतरते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। एक सांसद के रूप में लगातार दो बार सफल कार्यकाल के साथ लोकसभा क्षेत्र बस्ती में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद हरीश द्विवेदी की सराहना करते हुए अन्य सांसदों को इनकी कार्य योजना की तरह कार्य करने की सलाह दिया है। हरीश द्विवेदी बस्ती के युवाओं के रोल मॉडल हैं, देश की आजादी से लेकर वर्तमान समय तक बस्ती जनपद से निर्वाचित सभी सांसदों में सांसद हरीश द्विवेदी का प्रदर्शन सर्वोत्तम है। तीसरी बार सांसद के रूप में निर्वाचित होने पर हरीश द्विवेदी बस्ती जनपद का पूरी तरह कायाकल्प कर देंगे।

अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ लोकसभा क्षेत्र बस्ती से चुनाव जिताने हेतु कार्यकर्ताओं के साथ तन मन धन के साथ लगातार एक बार पुनः हरीश द्विवेदी को लोकसभा पहुंचाना मेरा लक्ष्य है।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष दुर्गेश अग्रहरि, श्याम सुंदर दूबे, दिनेश शुक्ला, मनीष शुक्ला, राधेरमण शुक्ला, भागवत प्रसाद, हरिशंकर दूबे, सदानंद पांडेय, क्रमचंद, मनोज कुमार, चुंगीलाल गुप्ता, पुनीत शुक्ला, उदयराज यादव, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, घुम्मन सहित अन्य कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे।

32
6925 views