logo

उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने से किसन एवं भगवानों के खिले चेहरे।

उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में कल रात से भारी वर्षा एवं हिमपात होने से किसानों के चेहरे खिले उठे हैं ।क्योंकि बहुत दिनों से किसानों को अच्छी बर्फबारी एवं बरसात की आस थी जिससे जमीन में नमी आए ओर आने वाले समय में अच्छी फसलें पैदा हो सकें और जल जल स्रोत रिचार्ज हो सके और जानवरों और जन को पर्याप्त पानी मिल सके।

108
5408 views