logo

रोडवेज बस संचालन न होने से प्राइवेट वाहनों की चांदी

नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे से होकर गुजरने वाले सवारी गाड़ियों के चालकों द्वारा इन दिनों यात्रियों से मनचाहा किराया वसूला जा रहा है। बृजमनगंज से फरेंदा नौगढ़,कोलोही जाने के लिए कोई रोडवेज बस का इस रूट पर संचालन न होने से प्राइवेट व डग्गामार वाहन चालक खूब चांदी काट रहे हैं।वही ब्रजमनगंज से एक मात्र रोडवेज बस जो की सुबह सात बजे सोनौली जाने के लिए जाती है।उसके आलावा किसी भी रूट को जाने के लिए कोई भी रोडवेज की व्यवस्था नही है,जिसकी वजह से लोगो को कही जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है।वही समाजसेवी बबलू जायसवाल ने बताया कि बृजमनगंज रूट पर रोडवेज बस न चलने से प्राइवेट वाहन यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते है। वही खटारा वाहनों से सफर में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।समाजसेवी रवि वर्मा ने कहा नगर पंचायत बनने के बाद रोडवेज बसों के संचालन की उम्मीद थी, लेकिन अभी पूरी नही हुई ।इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए ,मनोज जायसवाल,सरवन गिरी, आर्यन जायसवाल,सहित अन्य लोगो ने जनप्रतिनिधियो से रोडवेज बस संचालन कराने की मांग है।

185
5761 views