आज से आयोजित होंगे छह दिवसीय शिव पार्वती विवाह महोत्सव
आज से प्रारंभ होगा छह दिवसीय शिव विवाह आयोजन तैयारियां शुरू प्राप्त जानकारी अनुसार आज़ाद नगर स्थित नविनिर्मित ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर में आज से महा शिव रात्रि तक 6 दिवसीय शिव पार्वती विवाह महोत्सव शुरू होगा जिसमें दिनांक 3 मार्च को सगाई 4 मार्च को मेहन्दी 5 मार्च हल्दी 6 मार्च मंडप 7 मार्च महिला संगीत और 8 मार्च को शिव रात्रि के दिन बाबा की बारात एवं भव्य डोला निकाला जाएगा साथ ही प्रतिदिन बाबा का भव्य अकर्षक श्रंगार भी किया जाएगा श्री ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर समिती ने सभी भक्तों से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होने की विनती की है..