हादसे को आमंत्रित करती जर्जर सड़क
रांची (झारखंड)। ये है रातू प्रखंड के सुंडिल पंचायत के ओम नगर मुहल्ले की इकलौती सड़क जो रवि स्टील चौक से चटकपुर तक जाने के लिए एकमात्र रास्ता है। इस सड़क के दोनों और पानी की कोई निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां पूरे साल जलजमाव की स्थिति बनी रहती है और हल्की बारीश में ही यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है, जिसके कारण पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचता है और दोपहिया हो या चारपहिया कोई भी हल्का वाहन इस सड़क में फंस जाता है, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। विदित हो कि इस सड़क की ऐसी स्थिति बालू, ईट तथा चिप्स को अवैध डंप करने के लिए लगातार बड़े-बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण हुई है। सड़क की मरम्मत को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है, क्योंकि यहां की मुखिया का देहांत हो चुका है।