logo

विश्व श्रवण दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई।

विषय - विश्व श्रवण दिवस । दरभंगा।


विश्व श्रवण दिवस पर वाक् एवं श्रवण संघ ,बिहार शाखा द्वारा दरभंगा के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में कान की श्रवण शक्ति के बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को अपने कान सुरक्षित कैसे रखें इसके बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर मौजूद श्रवण विशेषज्ञ श्री रोशन ठाकुर जी ने जानकारी साझा किया की कैसे आजकल ध्वनि प्रदूषण से लोगों की जीवन प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया तेज हॉर्न बजाना, ऊंची आवाज में गाना सुनना, डीजे, लाउडस्पीकर इत्यादि से बहुत से युवा की श्रवण शक्ति कमजोर होते जा रही है। इसके कारण टिनिटस जैसे लक्षण भी देखे जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक लगभग 1.1 बिलियन युवा कान के समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए हमें अपने इस अनमोल कान को बचाएं। किसी भी प्रकार की सुनने संबंधी समस्या को नजर अंदाज ना करें और अपने नजदीकी श्रवण विशेषज्ञ से अपनी कान की श्रवण शक्ति तुरंत जांच करवाये। रैली में मौजूद दीपक कुमार, गोविंद कुमार, राहुल कुमार, शुभम कुमार, मनोरंजन कुमार, नीरज कुमार ,अभिषेक कुमार ,मोहम्मद रहमत, पटेल ,अनीश कुमार ने बढ़ चढ़ के लोगों को कान संबंधी जानकारी दिए।
धन्यवाद।

13
2716 views