logo

परम पूज्य गणचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज ससंध का भव्य मंगल प्रवेश नगर चंदला

चंदला: परम पूज्य गणाचार्य 108 विराग सागर जी महाराज ससंध का भव्य मंगल प्रवेश नगर चंदला में आज शाम 5 बजे हुआ, तथा रात्रि विश्राम कॉलोनी के पास हुआ एवं सुबह 7 बजे से घट यात्रा और उपाध्याय श्री 108 विनिश्चल सागर जी महाराज का होगा गुरु जी से मिलन। रेस्ट हाऊस से घट यात्रा प्रारंभ होकर बड़ी फील्ड पहुंचेगी जहां ध्वजा रोहन और अन्य कार्यक्रम का होगा आयोजन।

जीतेंद्र कुमार जैन
All India Media Association
जन- जन की आवाज के साथ

66
3645 views
1 comment