मेट्रो में इस तरह का मास्क पहने लोगों को नहीं मिल रही एंट्री
नई दिल्ली। दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो काफी वक्त बाद फिर से दौड़ने लगी है।
कोरोनाकाल में सरकार ने सभी काे मास्क अनिवार्य किया हुआ है। नियम का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। मेट्रो में भी यह नियम लागू है, लेकिन मेट्रो में लोकल को वोकल वाली कहानी नहीं चल रही है, जो यात्री रूमाल और गमछा मुंह पर बांधकर स्टेशन पहुंच रहे हैं, उनका प्रवेश मेट्राे में वर्जित कहकर गेट से ही उल्टे पैर वापस लौटाया जा रहा है।