सीएससी वी एल ई जेम पोर्टल पंजीकरण का किया गया आयोजन
अमरोहा- (तालूत अंसारी) भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य कर रही संस्था सीएससी के द्वारा उत्तर प्रदेश मे GeM पोर्टल पर पंजीकरण हेतु द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन जनपद अमरोहा के गाँधी सभागार,कलेक्ट्रेट मे श्री प्रवीण कुमार राय , CSC लखनऊ, श्री रजनीश पाण्डेय , eDM अमरोहा एवं श्री नौशाद, DM, CSC अमरोहा के अध्यक्षता मे केंद्र संचालकों (वी एल ई) के लिए एवं दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजित प्रशिक्षण मे जनपद अमरोहा से 90 केंद्र संचालको (VLE) ने प्रतिभाग किया, GeM, भारत सरकार की तरफ से प्रवीण राय मास्टर ट्रेनर के रूप मे प्रशिक्षण मे प्रतिभाग किया तथा समस्त केंद्र संचालको (VLE) को GeM पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।एकदिवसीय प्रशिक्षण धन्यवाद के साथ समाप्त किया गया।